मुरादाबाद से डाॅ जयप्रकाश सक्सेना की रिपोर्ट

  • लगभग 14 वर्षों बाद नई योजनायें
    *अमृत कुंज योजना, रामपुर रोड
  • गतिशक्ति नगर, ट्रांसपोर्ट नगर
  • समृद्धि विहार, सेक्टर 16 बी, नया मुरादाबाद
  • विश्वकर्मा हाट, कांशीराम नगर योजना
    आज दिनांक 21-11-2023 को प्राधिकरण की नव सृजित चार नयी योजनाओं का शुभारम्भ श्री आञ्जनेय कुमार सिंह आयुक्त / अध्यक्ष , मुरादाबाद मंडल, मुरादाबाद / मुरादाबाद विकास प्राधिकरण , की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कार्यक्रम श्री विनोद अग्रवाल , महापौर, नगर निगम , मुरादाबाद , डॉ० शैफ़ाली सिंह, मा० अध्यक्ष , ज़िला पंचायत, मुरादाबाद, , श्री रामगोपाल उर्फ़ गोपाल अंजान, मा० सदस्य उ०प्र० विधान परिषद, श्री सत्यपाल सिंह सैनी मा० सदस्य उ०प्र० विधान परिषद, प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य श्री राजू कालरा आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।साथ ही इस अवसर पर श्री मुनिराज जी, पुलिस उप महानिरीक्षक, मुरादाबाद , श्री हेमराज़ मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद, श्री सुमित यादव, मुख्य विकास अधिकारी , मुरादाबाद , श्री सुनील कुमार धनवन्ता, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की गरिमामय उपस्थिति रही
    इस अवसर पर उपाध्यक्ष मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा चारों योजनाओं पर विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया।
    •अमृत कुंज योजना
    एकता विहार ( दक्षिण), रामपुर स्थित इस योजना में 40 वर्ग मीटर के 68 , 60 वर्ग मीटर के 86 एवं 112.50 वर्ग मीटर के 21 भूखंड नियोजित हैं। भूखण्ड की दर रू0 32,500.00 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित है। उक्त के साथ ही चार मंजिले 208 भवन उपलब्ध हैं। भूतल भवन की कीमत रू0 18,11,300.00, ऊपराी तलों की कीमत रू0 16,19,700.00 निर्धारित है। इस योजना में सभी मूलभूत सुविधाएँ यथा – सड़क , ड्रेन, शुद्ध पेयजल , पथ-प्रकाश , पार्क इत्यादि एवं चार मंजिले भवनों के आवंटियों हेतु पर्याप्त पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी। ये योजना अल्प आय वर्ग एवं मध्यम आय वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनायी गई है।
    *समृद्धि विहार योजना
    दिल्ली रोड से मात्र 100 मीटर की दूरी पर थाना मझोला के पीछे सेक्टर 16-बी० नया मुरादाबाद में निर्मित समृद्धि विहार में दो मंजिले 92 एम०एम०आई०जी० आवासीय भवन उपलब्ध हैं। भूतल के भवन के कीमत रू0 30,55,000.00 एवं रू0 34,57,000.00 तथा प्रथम तल के भवन की कीमत रू0 26,03,000.00 एवं रू0 29,37,000.00 निर्धारित है। यह योजना पूर्णतः विकसित है जिसमे सड़क , पथ-प्रकाश , ड्रेन,शुद्ध पेयजल , सीवर सुविधा उपलब्ध है । समृद्धि विहार कई बड़े पार्क एवं घनी हरियालीसे आच्छादित है।
    *गतिशक्ति नगर
    संभल रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में गतिशक्ति नगर योजना प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही है। गति शक्ति नगर में छोटे, मध्यम एवं बड़े व्यवसाय हेतु भूखंड उपलब्ध हैं।साथ ही उस क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट क्रियाओं के दृष्टिगत गोदाम कम ट्रांसपोर्ट एजेंसी , सर्विस गैरेज /इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन /मोटर गैरेज , हेल्थ सेंटर / मेडिकल फैसिलिटी, बैंक/ ऑफिस एवं शो रूम हेतु भी , कुल 103 व्यवसायिक भूखंड उपलब्ध है। व्यवसायिक भूखण्डों की दर रू0 60,300.00 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित है
    स्थल पर त्वरित गति से विकास कार्य संचालित है। विकास कार्यों में सड़क , ड्रेन, शुद्ध पेयजल , पथ-प्रकाश एवं विद्युतीकरण के कार्य कराए जा रहें हैं।
    *विश्वकर्मा हाट
    मा० कांशीराम जी नगर योजना ब्लॉक बी में विश्वकर्मा हाट में 45 वर्ग मीटर के कुल 20 भूखंड सृजित हैं तथा योजना पूर्ण रूप से विकसित है। फुटकर दुकान भूखण्डों की दर रू0 50,000.00 प्रति वर्ग मीटर निर्धारित है। विश्वकर्मा हाट छोटे एवं मध्यम दुकानदारों / व्यवसायियों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है जिससे की उनकी स्वयं की व्यावसायिक संपत्ति सृजित हो सके तथा रोज़गार का अवसर प्राप्त हो।
    गतिशक्ति नगर एवं विश्वकर्मा हाट की संपत्तियाँ प्राधिकरण के ई-नीलामी पोर्टल https://public.erpupda.com के माध्यम से नीलामी से आवंटित की जायेंगी तथा अमृत कुंज एवं समृद्धि विहार योजना की आवासीय संपत्तियाँ लाटरी के माध्यम से आवंटित होंगी जिस हेतु आवेदन आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पोर्टल www.janhit.upda.in पर स्वीकार किया जाएगा। सभी प्रकार के आवेदन दिनांक 22-11-2023 से निर्दिष्ट पोर्टल पर किया जा सकेगा।
    प्राधिकरण कार्यालय में भूतल पर एक हेल्प- डेस्क की स्थापना भी की गई है जहां से किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने अथवा आवेदन करने में आ रही समस्या का समाधान किया जा सकता है। कार्यालय दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5:00 बजे तक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
    उक्त के अतिरिक्त प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि माह जनवरी 2024 में प्राधिकरण की सोनकपुर योजना भी लॉंच करने की तैयारी है जिस पर प्राधिकरण की टीम तेज़ी से कार्य कर रही तथा साथ ही यह भी बताया कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण की भविष्य में आने वाली महत्वपूर्ण योजना “शिवालिक नगर” हेतु किसानों से भूमि क्रय करने की कार्यवाही प्रगति पर है तथा आगामी दो माह में शिवालिक नगर के प्रथम चरण की भूमि क्रय कर योजना लॉंच करने की कार्यवाही की जाएगी।
    आज इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री आञ्जनेय कुमार सिंह आयुक्त / अध्यक्ष , मुरादाबाद मंडल, मुरादाबाद / मुरादाबाद विकास प्राधिकरण , द्वारा बिकास प्राधिकरण के प्रस्तावित कार्य एवं नवसृजित योजनाएँ के शुभारंभ पर प्राधिकरण परिवार को बधाई देते हुए भूरी -भूरी प्रशंसा की गई।

By mh7news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *