मुरादाबाद से
जयप्रकाश सक्सेना
अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण द्वारा काफ़ी सख़्ती बरती जा रही है । आज दिनांक 21-12-2022 अगवानपुर क्षेत्र में अवैध निर्माण की शिकायत प्राप्त होने पर उपाध्यक्ष , मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अगवानपुर में औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय अधिशासी अभियंता अमित कादयान, सहायक अभियंता सागर गुप्ता एवं अन्य क्षेत्रीय प्रवर्तन कर्मचारी उपस्थित थे। अगवानपुर में हो रहे अवैध निर्माणों एवं अवैध प्लाटिंग कार्य पर जिसके विरुद्ध पूर्व से ही नियमानुसार कार्यवाही संचालित है ,प्रभावी अंकुश नहीं होने पर उपाध्यक्ष द्वारा प्रवर्तन टीम पर काफ़ी रोष व्यक्त किया गया । साथ ही पूर्व से ध्वस्तीकरण हेतु सूचीबद्ध पत्रावलियों पर ध्वस्तीकरण आदेश के क्रियान्यवन हेतु अतिशीघ्र कार्ययोजना बनाकर ध्वस्तीकरण कराये जाने के निदेश दिये गये।यदि भविष्य में अवैध निर्माण में प्राधिकरण के किसी कर्मचारी की संलिप्ता पायी जाएगी तो उसके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।
प्राधिकरण द्वारा गागन नदी के पास मेसर्स लोहिया ब्रॉस कंपनी एवं दीवान एण्ड सन्स द्वारा किये गये अवैध निर्माण पर प्राधिकरण द्वारा अर्बन प्लानिंग एक्ट की सुसंगत धारा में आरोपित वाद में सुनवाई करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किया जा चुका है। शीघ्र ही नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश का क्रियान्यवन कराया जायेगा।
प्राधिकरण की आम जनता से अपील है कि बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए भवन निर्माण कार्य नहीं कराये अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा उक्त निर्माण के विरूद्ध अर्बन प्लानिंग एक्ट की सुसंगत धारा में कार्यवाही करते हुए निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी निर्माणकर्ता की होगी। साथ ही जनता से यह भी अपील है कि प्लॉट या मकान ख़रीदने के पूर्व प्राधिकरण से यह जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें की उक्त संपत्ति वैध है अथवा नहीं। अवैध की स्थिति में प्राधिकरण कड़ी कार्यवाही करने हेतु स्वतंत्र है