861 total views, 1 views today
रिपोर्ट कपिल शर्मा
हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के नोहराधार बाजार के साथ बांदल चौक पर समय बुधवार रात एक बोलेरो चालक पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश कर रहा था जिसकी गाड़ी हड़बड़ा कर सड़क से बाहर जा गिरी जानकारी के अनुसार बुधवार पुलिस द्वारा नाकाबंदी के दौरान करीब दस बजे रात हरिपुरधार की तरफ से गाड़ी नम्बर HP16-9858 आई जिसे नाका पर रोकने का इशारा किया गया
जिसके चलते चालक ने पुलिस नाका देखकर अपनी गाड़ी को तेज रफ्तारी से सड़क के निचली तरफ से भगाने की कोशिश की तो उपरोक्त गाड़ी नाका से कुछ दूरी पर ही सड़क से नीचे लुड़कर करीब 20 फुट पलटकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई पुलिस द्वारा नीचे गाड़ी के पास जाकर गाड़ी को चैक किया तथा गाड़ी को चैक करने पर उपरोक्त गाड़ी के अन्दर तीन पेटी देशी शराब पाई गई जिसका चालक गाड़ी से बाहर निकल चुका था हांलांकि चालक को हल्की चोटी आई है
पुलिस ने चालक ओम प्रकाश पर इतनी भारी मात्रा में देशी शराब का बिना लाईसैंस व परमिट के ले जाना तथा नाका से तेज रफ्तारी व लापरवाही से गाड़ी को भगाकर ले जाने पर मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं।