कोरोना संक्रमण की तरफ से जैसे-जैसे सरकारी मशीनरी का ध्यान हटता जा रहा है, कोरोना उतना ही बढ़ रहा है। कोरोना का संक्रमण इस दफा दबे पांव बढ़ता दिख रहा है सबसे अधिक चिंता की बात यह है कि अब इससे मौत भी हो रही हैं। दो दिन पहले ही एक व्यक्ति की मौत के बाद शनिवार को भी एक और संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया

राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को प्रदेश में 118 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। संक्रमण दर भी एक दिन में ही 4.26 प्रतिशत से डबल होकर नौ प्रतिशत पर पहुंच गई है कोरोना संक्रमण को लेकर राजधानी दून की स्थिति अधिक चिंताजनक दिख रही है। अकेले देहरादून में ही 79 नए मामले पाए गए। इसके बाद सर्वाधिक 15 ने मामले हरिद्वार में पाए गए इसी तरह नैनीताल में 13, उत्तरकाशी में तीन, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में दो-दो व्यक्ति संक्रमित पाए गए। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 577 हो गई है वहीं, रिकवरी रेट घटकर 95.54 प्रतिशत पर आ गया है। थोड़ा राहत की बात यह जरूर है कि 53 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो गए

By mh7news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *