पी०टी०सी० नरेंद्रनगर में किया जा रहा है द्वितीय हैंडबाल और बास्केटबाल का आयोजन
पी०टी०सी० नरेंद्रनगर में 7-12-2025 से प्रचलित द्वितीय अंतर जनपदीय / वाहिनी पुलिस हैंडबाल और बास्केटबाल का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर के मुख्य अतिथि श्री प्रकाश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक/उपनिदेशक, पी०टी०सी० डॉ तन्वी, जिला चिकित्सालय नरेंद्रनगर, श्रीमती अस्मिता ममगाई, पुलिस उपाधीक्षक, श्री अखिलेश कुमार, सैन्य सहायक, श्री वाहिद हुसैन, सचिव जिला बास्केस्टबल एसोसिएशन, टिहरी गढ़वाल, श्री अर्जुन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, श्रीमती निर्मला राणा, प्रतिसार निरीक्षक प्रशिक्षण, श्री केदार सिंह चौहान, निरीक्षक श्री मुकेश शर्मा, एन० आई० एस० कोच मुख्य अतिथि श्री राज चावला जी, श्री अंकुर सुध जी, श्री विनय जी पी०टी०सी० नरेंद्रनगर में उपस्थित समस्त स्टाफ मेडिकल टीम व समस्त टीम प्रबंधक/कोच एवं वाहिनी के जवान समस्त खिलाडी मौजूद रहे प्रतियोगिता के दोनों खेलों के फाइनल कल दिनांक 9-12-202 को प्रातः 11 बजे आयोजित किये जायेगे
आज खेले गए मुकाबलों के नतीजे इस प्रकार है
