हरिद्वार।
लगभग तीन महीने पहले बीएचईएल में कांट्रेक्ट लेबर के तौर पर कार्यरत रहे कर्मचारी की मौत के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अरविंद निवासी ग्राम दौलतपुर की तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। तहरीर में जानकारी दी कि उसके पिता शीशपाल बीएचईएल में फाउंड्री में बतौर कांट्रेक्ट लेबर कार्यरत थे। 7 मार्च 2023 को डयूटी के दौरान सुपरवाइजर संजय वालिया ने पिता व उनके साथी अनिल व किशोर को प्रसाद कहकर कुछ खाने को दिया। जिसे खाते तबियत बिगडने लगी। अनिल व किशोर ने मौके पर उसे थूक दिया। शीशपाल को पदार्थ खिला दिया गया। तबियत ज्यादा खराब हो गई। उन्हें भूमानन्द अस्पताल में ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। इलाज के दौरान आठ मार्च को मौत हो गई। तहरीर के आधार पर संजय वालिया, अनिल, किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरु कर दी।