हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में पड़ोसियों ने एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट की। हत्या कर देने की धमकी दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी नरेश राठौड ने बताया कि प्रिया निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद ने तहरीर दी कि उसकी बहन लक्ष्मी, किरन दो जून को घर पर थी। तभी पड़ोस में रहने वाले कुलदीप, उसकी मां व बहन और कुछ अन्य ने आकर गाली—गलौज करते हुए मारपीट कर दी। छह माह की गर्भवती प्रिया ने जब बीच—बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट कर दी गई। धक्का—मुक्की करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। मकान पर कब्जा करने के लिए आए दिन झगड़ा करते हैं। परिवार ने जान का खतरा भी जताया है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।