हरिद्वार।
सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशासन ने शनिवार को ज्वालापुर के आर्यनगर में स्थित चंदनवाले पीर की मजार और सिंहद्वार फ्लाईआेवर के नीचे बने मंदिर को हटवा दिया। मुस्लिम समाज की और प्रशासन द्वारा मजार हटाने की कार्रवाई का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की गयी। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते विरोध कारगर नहीं रहा और प्रशासन ने मजार को हटवा दिया। मजार हटाने के बाद प्रशासन की टीम सिंहद्वार पहुंची और फ्लाईआेवर के नीचे बनाए गए मंदिर को भी हटवा दिया।

सरकारी जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शनिवार को प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ आर्यनगर स्थित मजार और सिंहद्वार स्थित मंदिर को भी हटवा दिया। मुस्लिम समाज के नईम कुरैशी, मकबूल कुरैशी, पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि जल्दबाजी में कार्रवाई की गयी वर्षो पुरानी दरगाह है। लोगों की भावनाएं इससे जुड$ी हुई थी। मजार को लेकर प्रशासन से बातचीत चल रही थी। लेकिन जल्दबाजी में कार्रवाई करते हुए मजार को हटवा दिया गया। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार ही कार्रवाई की गयी है। निर्णय में सार्वजनिक रास्तों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के अनुरूप ही नोटिस आदि जारी कर अतिक्रमण हटाया गया है। प्रशासन द्वारा मजार को शिफ्ट किए जाने का विकल्प भी दिया गया था। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *