हरियाणा के मेवात में डिप्टी SP सुरेंदर सिंह की हत्या, खनन माफिया ने डंपर से रौंदा
हरियाणा के मेवात में डिप्टी SP सुरेंदर सिंह की हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, खनन माफिया ने उन पर डंपर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई है। ये घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस पचगांव की पहाड़ियों में माफियाओं को पकड़ने गई थी। इस घटना को अवैध खनन माफियाओं ने अंजाम दिया है। उन्होंने डिप्टी एसपी के ऊपर डंपर चढ़ा दिया। इसे जिले की खनन माफियाओं की हिस्ट्री में सबसे बड़ी घटना माना जा रहा है। घटना के दौरान डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई। डीएसपी सुरेंदर सिंह इसी साल रिटायर होने वाले थे
इस मामले में हरियाणा की नूंह पुलिस का बयान भी सामने आया है। पुलिस ने कहा, ‘तावडू (मेवात) के DSP सुरेंदर सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे। यहां डंपर चालक ने कुचलकर उनकी हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है