उत्तराखंड चारधाम यात्रा में मोबाइल फोन पर बैन…

देहरादून
पवित्र मंदिरो की पवित्रता और मर्यादाओ को मध्ये नजर रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अहम् व दूरदर्शी निणय लिया है , इस वर्ष उआतराखंड के पवित्र चार धामों के मंदिर परिसर में कैमरा व मोबाइल फोनो को ले जाने पर पूर्णरूप से प्रतिबंद लगा दिया गया है। जिसके कारन अब से श्रद्धालु पूरी श्रदा वे एकाग्रता के साथ दर्शन कर सकेंगे।
चारधाम ट्रामस्जित कैंप में गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में गढ़वाल आईजी राजीव स्वरुप , जिलाधिकारी और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मोबाइल प्रतिबंदित क्षेत्र :
बद्रीनाथ : सिंघद्वार के आगे मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंदित
केदारनाथ ,गंगोत्री, यमनोत्री : मंदिर परिसर में मोबाइल प्रतिबंदित।
बीकेटीसी व जिला प्रशासन धामों से पहले मोबाइल सुरक्षित रखने की व्यव्यस्था करेंगे।
31 मार्च 2026 तक यात्रा मार्ग (NH, NHIDCL , BRO, LONIVI), ट्रेडर फ़ास्ट ट्रैक , बीएसएनएल संचार , स्वस्थ्य विभाग डॉक्टर , एम्बुलेंस व विशेषयज्ञो की तैनाती की व्यवस्था।
प्रशासन का सन्देश : आस्था स्थलों की गरिमा व श्रदा के बीच संतुलन की दृष्टी को मध्य नजर रखते हुए चारधाम यात्रा को अनुशासित और सुरक्षित बनाएग।