आज श्रवण कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि और रविवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक रहेगी, उसके बाद पंचमी तिथि लग जायेगी। आज शाम 5 बजकर 49 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा। साथ ही आज दोपहर 1 बजकर 25 मिनट तक शतभिषा नक्षत्र रहेगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं राशि के अनुसार कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं
आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। ऑफिस में आपका प्रमोशन होने के चांस हैं। दांपत्य रिश्ते में हो रही अनबन आज ख़त्म होगी, जिससे रिश्ते में और मिठास आयेगी। आपका स्वास्थ्य फिट रहने वाला है। विद्यार्थी आज किसी प्रैक्टिकल को पूरा करने में अपने सीनियर्स की मदद लेंगे। फर्नीचर का कारोबार कर रहे लोगों का कारोबार अच्छा चलेगा, आज आपकी आर्थिक स्थिति में और मजबूती आयेगी। लवमेट के लिए दिन स्पेशल रहेगा।
वृष राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। प्रॉपर्टी डीलर्स के लिए आज का दिन लाभदायक रहने वाला है, आज आपकी कोई बड़ी डील फाइनल होगी। आपके दांपत्य जीवन सुख सौहार्द्र बढ़ेगा। विद्यार्थियों को आज अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या के लिए आज आप किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेने का विचार करेंगे। शिक्षकों के ट्रान्सफर में आ रही दिक्कतें आज ख़त्म होंगी। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को आज किसी अच्छी कंपनी से जॉब का प्रस्ताव आयेगा।
मिथुन राशि
आपका दिन शानदार रहने वाला है। डॉक्टर्स के लिए आज का दिन उर्जा से भरपूर रहेगा। लवमेट को आज उनकी पसंद का सामान उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। जॉब कर रही महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। घर में किसी ख़ास व्यक्ति के आगमन से घर का माहौल ख़ुशी से भर जाएगा। सिंगर्स को आज किसी गाने से बहुत तारीफ मिलेगी। ऑफिस में नए कार्यों को समझने में सीनियर्स का सपोर्ट मिलेगा।
कर्क राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। किसी को दिए हुए रुपए आज अपको वापस मिलेंगे, जिससे आपका बैंक बैलेंस और मजबूत होगा। गवर्नमेंट जॉब पाने के लिए प्रयासरत युवाओं को अभी और मेहनत करने की जरूरत है। आपके पार्टनर आपसे जरूरी बात शेयर कर सकते हैं। काफी टाइम से एक ही जगह पर जॉब कर रहे लोगों की सैलरी में इंक्रीमेंट होने के चांस हैं। स्वास्थ्य से परेशान लोगों को आज राहत मिलेगी। शिक्षकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।
सिंह राशि
आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों का दिन शानदार रहने वाला है। आपके दांपत्य जीवन में आपसी ताल मेल बना रहेगा। बड़ों की सलाह से कार्यक्षेत्र में आज आपको सफलता मिलेगी। काफी समय से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से परेशान लोगों को आज आराम मिलेगा। बच्चों के लिए दिन मनोरंजन से भरपूर रहेगा। लवमेट आज लंच पर जाने का प्लान बना सकते हैं। इलेक्ट्रीशियन का कारोबार कर रहे लोगों के कारोबार में बढोत्तरी होगी। राजनीती से जुड़े लोगों के राजकाज की प्रशंशा होगी।
कन्या राशि
आपका दिन सामान्य रहने वाला है। किसी न समझ की जह से आपको कारोबार में थोड़ा नुक्सान होने की सम्भावना है। आपको अपने काम पर फोकस करना चाहिए, इधर उधर की बातों में पड़ने से आपका ही नुक्सान होगा। लवमेट किसी नयी जगह घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। आप जरूरतमंद लोगों की मदद करने का अवसर पायेंगे। विद्यार्थी आज शिक्षकों से किसी जरुरी टॉपिक को समझेंगे। अगर आप किसी मेडिकल कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको अपनी मेहनत का फल जल्द ही सफलता के रूप में मिलेगा। अस्थमा से परेशान लोगों को आज काफी राहत मिलेगी।
तुला राशि
आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। घर में किसी रिश्तेदार के आगमन से घर के माहौल में भरपूर उत्साह रहेगा। ज्वेलरी का कारोबार कर रहे लोगों को आज अच्छा लाभ होगा। सॉफ्टवेयर कंपनी से जुड़े लोग आज किसी बड़े टारगेट को पूरा करेंगे। दांपत्य जीवन में हो रही अनबन आज ख़त्म होगी, जिससे परिवार में सुख शांति का वातावरण रहेगा। शिक्षकों का ट्रान्सफर उनकी मनपसंद जगह पर होने की सम्भावना है। आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से होगी।
वृश्चिक राशि
आपका दिन शानदार रहेगा। विद्यार्थी किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने में अपने सीनियर्स की सहायता लेंगे। आपके दांपत्य जीवन में मधुरता की वृद्धि होगी। ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रहे लोगों के काम में अच्छा मुनाफा होगा। अपने पिता के स्वास्थय पर आपको ख़ास ध्यान देने की जरूरत है। लवमेट को कोई उनका मनपसंद गिफ्ट दे सकते हैं। ऑफिस के पेंडिंग कार्यों को पूरा करने में अपनी पूरी मेहनत लगायेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी।
धनु राशि
आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। प्रतियोगी परीक्षा में आपको जल्द सफलता मिलेगी। आपका स्वास्थ्य चुस्त दुरुस्त रहने वाला है। ऑफिस में आपके काम की जिम्मेदारी बढ़ सकती है | दूसरों से अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे, आपको हर काम में सफलता मिलेगी। डांस स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन मिला जुला रहने वाला है। फार्मेसी के कारोबारियों को अच्छा लाभ होगा, आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।
मकर राशि
आज आपका दिन व्यापार में अच्छा लाभ दिलाने वाला है। आपको फिजूल खर्चों से बचने की आवश्यकता है। ऑफिस में आप सीनियर्स से मिलने का मौका पाएंगे, उनसे जरूरी चीजें सीखने को मिलेंगी। ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान लोगों को आज काफी हद तक आराम मिलेगा। कला जगत से जुड़े लोगों को सम्मानित किया जायेगा। नवविवाहित जोड़ों को आज अपने बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा, आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा।
कुंभ राशि
आज आपका दिन बेहतर रहने वाला है। आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा। जॉब ढूंढ रहे लोगों की परेशानी आज ख़त्म होगी, आज किसी अच्छी जगह से जॉब का ऑफर आ सकता है। सिंगर्स को किसी बड़े प्लेटफार्म पर गाने का अच्छा अवसर मिलेगा। माताएं बच्चों को खुश करने के लिए उनके पसंद की कोई डिश बना सकती हैं। शेयर मार्किट में रुपए लगाने से पहले घर के किसी बड़े की सलाह जरूर ले लें आपके दांपत्य रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी। शाम में दोस्तों के साथ भरपूर मनोरंजन का लाभ उठाएंगे। ॉॉ
मीन राशि
आज आपका दिन रोज की अपेक्षा थोडा सामान्य रहेगा। आपको वाहन चलाते समय थोड़ा ध्यान रखने की आवश्यकता है। अपने घर के बुजुर्गों को समय से दवाइयां दें। डेकोरेशन का कारोबार कर रहे लोगों को आज कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट हाँथ लगेगा। कई दिनों से स्वास्थ्य से परेशान लोगों को आज किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। परिवार में आज आपको कोई खुशखबरी मिलेगी, सबके चेहरे ख़ुशी से खिल उठेंगे। विद्यार्थी आज शिक्षकों से बार-बार कुछ पूछेंगे। ऑफिस में आपके दोस्त किसी काम में आपकी मदद ले सकते हैं