उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से वर्षा का क्रम धीमा है। ज्यादातर क्षेत्रों में चटख धूप खिल रही है। जिससे तापमान में भी तीन से छह डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई खासकर मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी महसूस की गई। दून में पारा दो सप्ताह बाद 36 डिग्री पार पहुंच गया। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ सकती हैं। ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिलने के आसार हैं। सोमवार से तीन दिन भारी से भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है
शनिवार को प्रदेशभर में सुबह से आसमान साफ रहा और चटख धूप खिली। हालांकि, दोपहर बाद कहीं-कहीं बादल मंडराते रहे। लेकिन, वर्षा नहीं हुई। शाम को दून समेत कई क्षेत्रों में घने बादल छाये रहे कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की भी सूचना है। इससे पहले दिनभर दून समेत अन्य मैदानी इलाकों में उमस और गर्मी ने बेहाल किया। दून में पारा सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया
हरिद्वार, ऋषिकेश, कोटद्वार, रुड़की समेत अन्य निचले शहरों में भीषण गर्मी महसूस की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में भारी वर्षा की चेतावनी है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है