Newsअल्मोड़ाउत्तरकाशीऊधमसिंह नगरचमोलीचम्पावतटिहरी गढ़वालदेहरादूननैनीतालपिथौरागढ़पौड़ी गढ़वालबागेश्वर
उत्तराखंड कोरोना खबर -288 नए संक्रमित मिले, एक मरीज की मौत, 1553 पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 288 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 225 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक मरीज की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में फिलहाल 1553 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि शुक्रवार को प्रदेश में 1495 सक्रिय मरीज थे।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को 1464 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 146, हरिद्वार में 24, नैनीताल में 45, टिहरी और अल्मोड़ा में 10-10, पौड़ी में 11, रुद्रप्रयाग में 16, ऊधमसिंह नगर में 19, बागेश्वर में एक, पिथौरागढ़ और चमोली में तीन-तीन संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 94.55 प्रतिशत और संक्रमण दर 16.44 प्रतिशत दर्ज की गई।