हरिद्वार : पेंटागन मॉल के स्पा सेंटर में देह व्यापार का भंडाफोड़ दो ग्राहक और पांच महिलाएं गिरफ्तार

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम ने सेल के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में पेंटागन मॉल स्थित गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून पर छापा मारकर धंधे का भंडाफोड़ किया छापेमारी में पाँच महिलाएँ और दो पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए। वहीं, मॉल के ही दूसरे स्पा सेंटर फ्लूट एंड फ्लाई स्पा एंड सैलून की संचालिका के खिलाफ अनियमितता पाए जाने पर चालान की कार्रवाई की गई।


पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी महिला, पत्नी अनुभव निवासी आरके पुरम कॉलोनी थाना सिडकुल है। वह लंबे समय से अन्तर्राज्य गिरोह बनाकर हरियाणा, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और मुजफ्फरनगर से युवतियों को लाकर स्पा सेंटर और सैलून की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रही थी छापेमारी के दौरान सचिन पुत्र महावीर निवासी ऋषिकेश और गणेश पुत्र दुलबुन निवासी ऋषिकेश समेत पाँच महिलाएँ आपत्तिजनक अवस्था में पाई गईं। सभी को हिरासत में लेकर कोतवाली सिडकुल लाया गया। इनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धारा 3/4/5 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है छापेमारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, उप निरीक्षक राखी रावत, एएसआई देवेंद्र, हेड कांस्टेबल राकेश (AHTU), कांस्टेबल जयराज, कांस्टेबल मुकेश, महिला कांस्टेबल शशिबाला, गीता देवी, महिला हेड कांस्टेबल उमा सिरोहा (थाना सिडकुल), कांस्टेबल विपिन कैंथोरा और चालक दीपक चंद शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *