उत्तराखंड के जंगली भालू का अजब कारनामा, घर में घुसा; आम पार्टी की और फिर चलता बना
रामगढ़ ब्लॉक के हल गांव में भालू जंगल से निकलकर आबादी में पहुंचकर एक आवासीय मकान के अंदर घुस गया। जब खाने को कुछ हाथ नहीं लगा तब भालू ने दो पेटियों में रखे आम खाकर ही भूख मिटाई आम पार्टी के बाद वह जंगल की ओर रुख कर गया। सुबह जब भवन स्वामी ने मामले की जानकारी गांव के लोगों को दी सबके होश उड़ गए। क्षेत्रवासियों ने गुरुवार की आवाजाही रोकने को ठोस उपाय किए जाने की मांग वन विभाग से की है
बीते रोज भालू जंगल से आबादी तक उतर आया। भूखे भालू ने चंदन सिंह के आवासीय भवन के एक कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर तक प्रवेश कर लिया तोड़फोड़ की आवाज सुन परिवार के सदस्य दहशत में आ गए और उन्होंने अपने को कमरे में कैद कर लिया। दूरभाष से आसपास के लोगों को भी सतर्क रहने को कहा। भूखे भालू को जब कमरे में कुछ न मिला तो दो पेटियों में रखे आम ही खा लिए और फिर चलता बना। सुबह जब चंदन सिंह व उसके परिवार के सदस्य व आसपास के लोग कमरे में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए।
भालू के आम खाने का मामला गांव में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा वहीं आबादी के नजदीक तक भालू की घुसपैठ से ग्रामीण दहशत में आ गए। लोगों ने वन विभाग से भालू की आवाजाही रोकने की मांग की है ताकि गांव के लोग सुरक्षित रह सके