छात्र को बेल्ट – चप्पलो से पीटा गया : – दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का गंभीर मामला :

देहरादून:

दून मेडिकल कॉलेज में MBBS एक छात्र ने अपने 2 सीनयर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया उसके मुताबिक उन दोनों ने उसे बेल्ट और चप्पलो से मार -पीट व जबरन बाल कटवाने का दबाव व मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया , छात्र ने 13 जनवरी को वॉडर्न को लिखित रूप से शिकायत भी दी थी परन्तु फिर भी सीनयर छात्रों ने हॉस्टल कैंपस व कैंपस के बाहर ले जाकर उसे प्रताड़ित किया। जिस कारण छात्र भयभीत व असुरक्षित महसूस कर रहा है।
कॉलेज की प्रिंसिपल ड़ॉ गीता जैन ने ये स्पष्ट किया है की जांच एंटी – रैगिंग कमेटी को सौप दी गई है दोषी पाए जाने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। यह बहुत गंभीरता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *