पिंडर-अलकनंदा नदियां उफान पर, अलर्ट जारी; थराली के तीन स्कूलों में घुसा पानी
लगातार हो रही बारिश से कर्णप्रयाग में अलकनंदा ओर पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। संगम जाने वाले नमामिं गंगे के शवदाहगृह और प्रतीक्षालय, शौचालय पूरी तरह जलमग्न हो गए है जबकि मिनी सीवेज प्लांट की बुनियाद भी पूरी तरह जलमग्न हो गई है नदी तट से लगे आवासीय भवनों में रहने वालो को पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार बढ़े जलस्तर के चलते सचेत किया जा रहा है साथ ही भूस्खलन की जद में बसासत परिवारों को भी पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित रहने के लिए आगाह किया जा रहा है
विकासखंड थराली में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते आमजन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। एक ओर थराली आपदा की मार झेल रहा वही अब पिंडर का रोद्र रूप यहां के लोगो को डरा रहा है। सोमवार रात और मंगलवार की सुबह नदी का पानी रामलीला मैदान, शिशु मंदिर, पिंडर जूनियर हाई स्कूल, तथा व्यापारियों के गोदामो में घुस जाने से अफरातफरी का माहौल रहा।
हांलाकि विद्यालयों में अवकाश घोषित होने से विद्यालय प्रशासन को परेशानी कम हुई लेकिन अब मलबा और पानी आने के बाद विद्यालय संचालन समस्या बना है। पानी घुस जाने से कई व्यापारीयो ने अपने प्रतिष्ठान खाली कर दिए है और कुछ लोग अपने पैतृक मकानों और कुछ रेस्क्यू सेंटर में शरण लिए हुए हैं वही थराली अप्पर बाजार क्षेत्र में भी भारी भू धसाव से यहां भी लोगोे मे दहशत बनी हुई है ।
थराली से लोल्टी तक एक दर्जन से अधिक स्थानों पर आवागमन करना खतरे से खाली नहीं है सड़क कई बार बाधित हो रही है पूरी सड़क में कीचड़ पत्थर तथा पानी बह रहा है साथ ही बड़े-बड़े बोर्डेरा, पेड़ो के अटके होने से लोग दहशत में सफर कर रहे हैं।
थराली -डूंगरी, थराली -कुराड़ -पार्था मोटर मार्ग 15 दिनों से बंद होने के कारण यहां के वासींदों को खाद्यान्न संकट सहित गर्भवती महिलाओं एवं बीमार लोगों के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के चलते ग्वालदम, जोला, बुड जोला,लोल्टी थाला,तलवाड़ी, मालवजवाड, सिमल सेण,तलवाड़ी खालसा, सेरा विजपुर मे भारी भूधसाव व जगह जगह दरारे पड़ने के कारण लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है