ndependence Day 2022 : सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने फहराया ध्‍वज तो बच्‍चों ने तिरंगा लिए निकाली प्रभातफेरी

देशभर के साथ साथ उत्‍तराखंड में भी 75वां स्‍वतंत्रता दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। स्‍कूलों और कार्यालयों में तिरंगा फहराया गया। स्‍कूलों में प्रभात फेरी निकालने के बाद सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन, बान और शान के साथ फहराया गया

जहां मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने तिरंगा फहरा कर प्रदेशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद वह ग्रीष्‍मकालीन राजधानी गैरसैंण गए और यहां भी कार्यक्रम में भाग लिया। राज्‍यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में राष्‍ट्रध्‍वज फहराया।

jagran

राज्यपाल ने इस दौरान देश व प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी व राजभवन कर्मचारियों से भेंट कर मिष्ठान वितरित किया। उन्‍होंने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीद जवानों को नमन किया कहा कि देश उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता। कहा कि आने वाले 25 वर्षो में प्रत्येक हिंदुस्तानी को पूरी निष्ठा से देश को विश्व गुरु बनाने की दिशा में प्रयास करना होगा

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बदरीनाथ मंदिर, आईटीबीपी कैम्प, शेषनेत्र झील के पास झंडा रोहण किया। वह देश के अंतिम गांव माणा में पहुंचे और हिन्‍दुस्‍तान की अंतिम दुकान में पहुंचे

jagran

ऋषिकेश तहसील में उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने राष्ट्रध्वज फहराया। इस अवसर पर तहसील की ओर से स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के स्वजन, बलिदानी सैनिकों के स्वजन तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर तहसीलदार डा. अमृता शर्मा भी मौजूद रही। नगर निगम ऋषिकेश में महापौर अनीता मंगाई ने राष्ट्रीय ध्वज फहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *