हरिद्वार में लाठीचार्ज से किसानों में आक्रोश, टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना
गुरुवार को बहादराबाद में किसानों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में अन्य किसान संगठन भी आक्रोशित हो गए हैं। भाकियू के प्रतिद्वंद्वी भकियू रोड गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने भी किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए ऐलान किया है कि संगठन के पदाधिकारी की एक जरूरी बैठक बुलाई गई है। जिसमें निर्णय लिया जाएगा
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं का बहादराबाद टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरना जारी है। दोपहर करीब 3 बजे संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी बहादराबाद पहुंचेंगे। उनके आने के बाद आंदोलन की आगे की रणनीति तय की जाएगी किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन चलता रहेगा। किसानों का आरोप है कि बृहस्पतिवार को वे ऊर्जा भवन का घेराव करने देहरादून जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और टोल प्लाजा पर लाठीचार्ज किया। इसके बाद से ही किसानों ने यहीं धरना शुरू कर दिया किसान नेताओं का कहना है कि वे स्मार्ट मीटर का विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि इसके माध्यम से आने वाले बिजली के बिल उल्टे-सीधे और लाखों रुपये तक के आ रहे हैं। किसानों की मांग है कि उनके घरों पर स्मार्ट मीटर न लगाए जाएं