कांवड़ पथ पर मांस की दुकानें प्रतिबंधित, शराब की दुकानें आगे से रहेंगी बंद

कांवड़ पथ पर मांस की दुकानें प्रतिबंधित रहेंगी। जबकि, शराब की सभी दुकानों को बाहर से ढककर बंद रखा जाएगा। स्पष्ट कहा है कि पीछे से शराब की दुकानों को खोला जाए, ताकि कांवड़ के दौरान माहौल में कोई दिक्कत न हो। कांवड़ रूट में पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों के लिए यह आदेश जारी किया है

एसपी (सिटी)  स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्रतिबंध को लेकर दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए हैं। सख्त हिदायत दी है कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है। 

धर्मनगरी हरिद्वार में बढ़ने लगे कांवड़ियों की भीड़
पंचक हटने का समय नजदीक आते ही धर्मनगरी में कांवड़ियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। सोमवार को अभी तक की सबसे अधिक भीड़ बाजारों, हरकी पैड़ी और पार्किंग में दिखाई दी। बड़े वाहनों के साथ कांवड़िये हरिद्वार शहर में आने लगे हैं। 15 जुलाई से पंचक लगने के बाद हरिद्वार के बाजारों में अपेक्षा से कम भीड़ पहुंची थी।

20 जुलाई को पंचक हटने हैं। ऐसे में हरिद्वार में कांवड़ यात्रा भी बढ़ने लगी है। सोमवार रात से हरिद्वार में हरियाणा के कांवड़ियों की तादात बढ़नी शुरू हो गई है। इधर, पंचक हटते ही भीड़ होनी है। इसे देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियां कर दी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *