हरिद्वार : ” प्रदेश में सर्वश्रेस्ठ स्थान ” ज्वालापुर कोतवाली ने किया हरिद्वार का नाम रोशन…

हरिद्वार : ज्वालापुर कोतवाली अध्यक्ष कुंदन सिंह राणा , खमेन्दर सिंह गंगवार SSI व अन्य पुलिस कर्मियों के बीच हर्ष के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। हरिद्वार पुलिस व हरिद्वारवासियो के लिए यह बहुत गर्व का समय है पुलिस कप्तान प्रमेन्दर सिंह डोभाल के लिए भी हर्ष और गर्व का विषय है। उत्तराखंड पुलिस को “मित्र पुलिस” का दर्जा प्राप्त है इसी के कारण जनता से मित्र स्वाभाव रखने व सदैव जनता के लिए तत्पर तैयार रहने के कारण प्रदेश के अंदर ज्वालापुर कोतवाली को “सर्वश्रेस्ठ कोतवाली” का स्थान प्राप्त किया है।


यहाँ पुलिस कप्तान प्रमेन्दर सिंह डोभाल अपनी समस्त टीम व अन्य समस्त कोतवाली पुलिस टीम ने 26 जनवरी की शाम ट्रॉफी के साथ पुरे उत्साह के साथ यह सम्मानित दिन को मनाया तथा डीजे पर देशभक्ति गीत से पुरे कोतवाली गूंज उठी। सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।