हरिद्वार : 50 किलो प्रतिबंदित मांस समेत महिला व दो लोग गिरफ्तार…

हरिद्वार : बहादराबाद क्षेत्र के मरगूबपुर गांव में पुलिस ने छापा मारा मौके पर महिला समेत 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। मौके से 50 किलो प्रतिबंदित मांस और कटान के उपकरण बरामद हुई है ,अन्य आरोपी फरार हो गए। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया की मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने छापा मार कार्यवाही की गयी , जिसमे उन्हें शेर आलम और अफसाना निवासी मरगूबपुर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया तथा शमीम मुस्तकीम निवासी मरगूबपुर व आलिम निवासी हलवाहेड़ी के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश सरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।