बहादराबाद।
पुलिस ने अपरेशन मर्यादा के तहत 3 लोगों का चालान किया है थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि अपरेशन मर्यादा के तहत ख्याति ढाबे के पास वाहन चेकिंग चल रही थी इसी दौरान तीन अभियुक्त नशे में पाए गए तथा उनका वाहन भी सीज कर दिया गया। प्रदीप पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम बनियानी थाना कलानौर जिला रोहतक हरियाणा तथा कर्षण पुत्र समुन्दर निवासी ग्राम ढोब थाना मनभावन पुर जिला रोहतक एवं संदीप पुत्र जगदीश निवासी ग्राम बनियानी थाना क्लानोर को धारा 18५ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान कर कार्रवाई की गई स