लक्सर।
खेड$ी खुर्द गांव में दो भाइयों द्वारा आपस में झगड$ा किए जाने के आरोप में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर शांति भंग करने के मामले में उनका चालान किया है। वही दूसरी आेर पुलिस ने न्यायालय में गैरहाजिर चल रहे पीतपुर गांव निवासी एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पीतपुर गांव निवासी रूप कुमार के खिलाफ कोर्ट में एक मुकदमा चल रहा है। रूप कुमार उसमें काफी दिनों से गैरहाजिर चल रहा था। कोर्ट ने उसके खिलाफ वारंट जारी किए थे। बीती रात दरोगा प्रेम प्रकाश ने पुलिसकर्मियों के साथ छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
वही दूसरी आेर खेड$ी खुर्द गांव में दो भाइयों वाहिद व आबिद द्वारा आपस में झगड$ा किया जा रहा था। झगड$े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें काफी समझाया, किंतु वह नही माने तथा आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। शांति भंग करने के आरोप में उनका चालान किया है।