– भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर लगा प्रतिबंध
हरिद्वार।
बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कर ली। संपूर्ण मेला क्षेत्र को सात जोन व बीस सेक्टर में बांटा गया है। एसपी सिटी को मेले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्रद्धालुआें की संख्या को देखते हुए बाहर से आने वाले वाहनों के रूट में भी परिवर्तन किया गया है। वाहनों को निर्धारित पािर्कंग स्थल पर ही खड़े करने की व्यवस्था की गयी है। मेला समाप्ति अवधि तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
बुद्ध पूर्णिमा स्नाान को लेकर नोड$ल अधिकारी मेला पुलिस अधीक्षक नगर स्वतंत्र कुमार सिंह ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन पर समस्त जोनल एवं सेक्टर प्रभारियों को बुद्ध पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए सीसीआर भवन में मीटिंग की। सभी जोनल अधिकारी सायं तक अपने -अपने जोन सेक्टरों का व्यक्तिगत रुप से भ्रमण करते हुए जो कमियां रह गयी है सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर दुरुस्त कर लिया जाए। अधीनस्थ कर्मियों को मेले के दौरान क्या करना है क्या नहीं के सम्बन्ध में भली भांति ब्रीफ कर लिया जाये। समस्त जोनल सेक्टर अधिकारी स्नान समाप्ति तक अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए स्नान के सम्बन्ध में अपडेट मेला कन्ट्रोल को नोट कराते रहेंगे। किसी भी प्रकार से कोई भी वाहन सड$क किनारे पार्क नहीं होना चाहिए जो निर्धारित पार्किंग बनायी गयी है। उसी पर वाहनों को पार्क कराया जाये। सीमावर्ती जनपदों से ट्रेफिक की जानकारी प्राप्त कर वैकल्पिक यातायात प्लान जारी किया जाये जिससे कि किसी भी प्रकार से जाम की स्थिति न बने। प्रभारी कन्ट्रोल रुम को निर्देशित किया गया कि स्नान पर्व के दौरान राउड द क्लाक सीसीटीवी पर कर्मचारीयों को भली भांति ब्रीफ कर लाभप्रद सूचना से उच्चाधिकारियों को सूचित करायेंगे।
बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस उपाधीक्षक 2, निरीक्षक थानाध्यक्ष -9, उपनिरीक्षक, अपर उपनिरीक्षक 24, महिला उपनिरीक्षक -5, हेड कांस्टेबल 34, कांस्टेबल 144, महिला कांस्टेबल 52, पीएसी 2 कम्पनी 1 प्लाटून, बीडीएस—1 टीम, घुडसवार 2 टीम, जल पुलिस 3 टीम, अभिसूचना 16 कर्मचारी, फायर सर्विस 2 फायर टैण्डर मय यूनिट, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु 135, हेड कांस्टेबल प्रशिक्षु 159, 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर तैनात रहेंगे।
इंसेट..
बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व यातायात प्लान बदला
हरिद्वार।
बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुआें की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात प्लान में परिवर्तन किया गया है। दिल्ली, मेरठ मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग
दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढाबा—गुरूकुल कांगड$ी शंकराचार्य चौक-हरिद्वार से आयेंगे जो अलकनंदा दीनदयाल, पंतद्वीप में वाहन खड़े होंगे। यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर वाहनों के लिए रूट एवं पार्किंग दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, नगला इमरती, लक्सर, फेरूपुर—जगजीतपुर-एसएमतिराहा शनि चौक मातृसदन पुलिया से होते हुए बैरागी कैम्प पार्किंग खड़े होंगे। स्नान पर्व के दौरान यातायात का दबाव बढने पर देहरादून ऋषिकेष की आेर से नजीबाबाद दिल्ली मेरठ जाने वाले हल्के वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से बांये टर्न कर शान्तिकुंज गेट नंबर 1 व 3 होते हुए गीता कुटीर चौकी तिराहा से दाहिने टर्न कर बन्दा मार्ग होते हुए सर्वानन्द घाट से राष्ट्रीय राजमार्ग-34 से नजीबाबाद दिल्ली—मेरठ की आेर भेजा जायेगा एवं देहरादून ऋषिकेष से आने वाले बड$े वाहनों को सप्तऋषि बैरियर से सर्विस लेन से नजीबाबाद दिल्ली मेरठ की आेर भेजा जायेगा तथा दिल्ली की तरफ से आने वाले हल्के वाहनों को सर्वानन्द घाट कट से रंग साईड भेजकर सप्तऋषि चौकी के पास से देहरादून हाईवे मार्ग पर भेजा जायेगा। दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर से देहरादून ऋषिकेष व चारधाम गंगोत्री यमुनोत्री बद्रीनाथ केदारनाथ जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर नारसन मंगलौर कोर कालेज ख्याति ढाबा गुरूकुल कांगड$ी शंकराचार्य चौक हरिद्वार नेपाली फार्म तिराहा ऋषिकेष देहरादून जायेंगे। मेला समाप्ति अवधि तक भारी वाहनों को शहर में प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।