तर्पण के लिए हरिद्वार में उमड़ी भीड़, असम के सीएम ने नारायणी शिला में की पूजा

पितृपक्ष की अमावस्या पर आज हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर नारायणी शिला में पित्रों का तर्पण किया। विधि-विधान से पूजन आदि करके लोगों ने पितरों को पिंडदान की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान गंगा स्नान के लिए भी हरकी पैड़ी पर भारी भीड़ उमड़ी रही वहीं, इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी और माहौल धार्मिक भावनाओं से सराबोर दिखाई दिया

वहीं, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी नारायणी शिला पहुंचकर पिंडदान किया। वह हर वर्ष नारायणी शिला हरिद्वार आकर पितरों को तर्पण देते हैं भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस ने यातायात प्लान लागू किया है। आज सुबह छह बजे से लेकर मेला खत्म होने तक वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए अलग-अलग मार्गों और पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया गया है।

Sarva Pitru Amavasya 2025 Huge crowd in Haridwar Assam CM performs rituals at Narayani shila

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक, दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली और बसों को गढ्ढा पार्किंग और बैरागी कैंप पार्किंग में खड़ा कराया जा रहा है। छोटे वाहन गढ्ढा पार्किंग और रोड़ीबेलवाला मैदान में पार्क कराए गए। बिजनौर-नजीबाबाद की ओर से आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली और बसों को बैरागी कैंप पार्क कराया गया। तुलसी चौक से देवपुरा चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

Sarva Pitru Amavasya 2025 Huge crowd in Haridwar Assam CM performs rituals at Narayani shila

देहरादून-ऋषिकेश की ओर से आने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली और बसों को जयराम मोड़ कट से पंतद्वीप पार्किंग, चमगादड़ टापू, लालजीवाला पार्किंग और बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क किया जा रहा है। शंकराचार्य चौक से तुलसी चौक तक स्थानीय वाहनों को छोड़कर बाहरी जनपदों के सभी छोटे और बड़े वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के वाहनों को कुर्मांचल बैंक से भल्ला स्टेडियम के पीछे पार्क कराया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *