मुरादाबाद से डाॅ जयप्रकाश सक्सेना

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कराएगा लगभग 04 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक पार्क का विकास। पिकनिक स्पॉट के रूप में बनाया जाएगा पार्क

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अंततः अपनी बहुप्रतीक्षित महत्वाकांक्षी परियोजना के अन्तर्गत विकास भवन के निकट आशियाना योजना में लगभग 10 एकड़ भूमि पर एक सभी सुविधाओं से सुसज्जित पार्क की स्थापना करने की योजना बनाई है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष शैलेष कुमार द्वारा परियोजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया
कि वर्तमान में शहर के इस पॉश एरिया में कोई बड़ा पार्क अथवा खुला स्थान नहीं है जहां पर जनसामान्य स्वास्थ्य लाभ ले सके। प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी प्रायः सड़को पर चहलक़दमी एवं व्यायाम करते हुए देखे जाते हैं। स्थानीय निवासियों एवं सामान्य नागरिकों की इस महती जरुरत को ध्यान में रखते हुए यह योजना बनायी गई है।
उल्लेखनीय है कि इस पार्क का नियोजन प्राधिकरण की आशियाना योजना के प्रयोजन से किया गया था, जिस पर अभी तक आम व अमरूद के बगीचे ही मौजूद थे तथा यह जनता के लिये पहुँचनीय नहीं था। आशियाना योजना नगर निगम को हैंडओवर तो की गई परंतु पार्क अविकसित ही रहा।अब नये सिरे से इसे जनोपयोगी बनाया जायेगा।

क्या रहेगा ख़ास?
◦ पार्क का विकास बच्चों, युवाओं, महिलाओं तथा वृद्धजनों की आवश्यकताओं के दृष्टिगत किया जाएगा
◦ लगभग 900 मीटर लंबा, 4.5 मीटर चौड़ा एवं लगभग 600 मीटर लंबा 3.0 मीटर चौड़ा पक्का इंटरलॉकिंग वॉकिंग पथ तथा उसी के समानांतर 1.5 मीटर चौड़ा कच्चा रनिंग पाथ बनेगा
◦ एंट्री पर भव्य द्वार, वाहन पार्किंग की सुविधा, piazza एवं फ़ूड कीओस्क होंगे जहां आर्गेनिक खाद्य एवं पेयों को स्थान दिया जाएगा
◦ बच्चों हेतु अलग से प्लेइंग एरिया बनाकर आकर्षक झूले लगाये जाएँगे
◦ लगभग 400 वर्ग मीटर में मुक्ताकाशी मंच (ओपन एयर थिएटर) का निर्माण होगा
◦ आकर्षक फ़व्वारों , जलीय संरचनाओं तथा सुंदर फ़ीचर्स के साथ पार्क को सजाया जाएगा
◦ योग साधकों के लिए अलग लॉन की व्यवस्था होगी
◦ बच्चों हेतु खेल का मैदान
◦ सैलानियों के लिए सेल्फ़ी पॉइंट, बैठने हेतु 04 गज़ीबो की व्यवस्था
◦ जनसुविधाएँ हेतु 02 टॉयलेट काम्प्लेक्स
◦ मचान जैसे बैठने के स्थलों का विकास
◦ बिना किसी पेड़ को नुक़सान पहुँचाए घनी अमराई में समस्त अवस्थापना सुविधाएँ विकसित की जायेंगी
◦ संपूर्ण पार्क को मौसमी फूलों तथा मख़मली घास से सुसज्जित किया जाएगा
◦ 24 घंटे रौशनी हेतु हाई मस्ट लाइट, सुंदरता हेतु विक्टोरियन लाइट तथा बोलार्ड लाइटिंग का प्रावधान भी किया गया है
◦ सैलानियों की सुरक्षा हेतु महिला व पुरुष गार्डों की तैनाती
◦ पार्क का संचालन रेवन्यू मॉडल पर किया जायेगा जिससे कि पार्क से प्राप्त आय से पार्क की समस्त रखरखाव कार्य संपादित कराए जा सकें तथा पार्क हमेशा अपने भव्य स्वरूप में बना रहे
पार्क अपने पूर्ण क्षमता पर शहर के ऑक्सीज़न पावरहाउस के रूप में कार्य करेगा। वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया लगभग पूर्णता की ओर है। शीघ्र ही शिलान्यास करते ह्यूज विकास कार्य प्रारंभ होगा तथा दशहरा तक पार्क के पूर्ण विकसित होने का लक्ष्य रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा हाल के समय में मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह के दिशानिर्देशों एवं वर्तमान उपाध्यक्ष शैलेष कुमार के प्रयासों से शहर की अवस्थापना सुविधाओं के लिए कई योजनाएँ जैसे काँठ रोड को दिल्ली रोड से जोड़ने वाली 24 मीटर सड़क, रामगंगा विहार से टीडीआई सिटी की और जाने वाली सड़क, नगर के निर्माणाधीन भव्य प्रवेश द्वार, मोड़ा तैया झील के विकास सहित एकता विहार, ट्रांसपोर्टनगर तथा नया मुरादाबाद में नयी योजनाओं को लॉंच करने की तैयारी की जा रही है। लगभग 70 हेक्टेयर में प्रस्तावित सोनकपुर योजना ने भी ज़ोर पकड़ लिया है। नये मास्टर प्लान के लागू होते ही शहर वासियों को प्राधिकरण की ओर से कई योजनाओं और प्रोजेक्टों का तोहफ़ा मिल सकता है

By mh7news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *