फेरुपुर ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी को शिकायत पत्र भेज कर बताया कि निकटवर्ती ग्राम चांदपुर का प्रधान प्रशासनिक सांठ गांठ के चलते ग्रामपंचायत की भूमि पर धडल्ले से अवैध खनन करवा रहा है। जिसकी पूर्व में भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही करने के बजाए शिकायत करता को धमकाया जाता है। 

शिकायत पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत चांदपुर, तहसील व जिला हरिद्वार में पवन पुत्र इलम को कृषि कार्य हेतु कुछ भूमि आसामी पट्टे के रूप में आवंटित की गयी थी, जिसकी समयावधि काफी पहले हो पूर्ण हो चुकी थी। उक्त ग्राम समाज को भूमि में काफी मात्रा में खनिज पदार्थ है। पिछले कई दिनों से ग्राम प्रधान अनिल उर्फ बबलू ने पिछली कई रातों में ग्राम समाज को भूमि में जेसीबी / लोडर द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है और उक्त सारी खनन सामग्री उत्तर की ओर लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थानीय लक्ष्मी स्टोन क्रेशर व अन्य क्रेशरों पर डाली जा रही है। जिसमें करोड़ों रूपये की राजस्व की क्षति राज्य सरकार को पहुंचायी जा रही है। जबकि ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी उक्त सम्पत्ति की रक्षा व बचाव करना है। लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा लालचवश सरकारी सम्पत्ति से निरन्तर चोरी की जा रही है और वर्तमान में लगभग 15-20 गहरे गढ्ढे हो गये हैं जिसकी फोटोग्राफ इस पत्र के साथ संलग्न है। इससे पहले भी मेरे द्वारा उच्चाधिकारियों को भी शिकायत की गयी थी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। दिनांक 01-05-2023 से शुरू हुई बरसात के दौरान रात्रि में भारी मात्रा में अवैध खनन किया गया। आरोप लगाया कि यह खनन हरिद्वार तहसीलदार व खनन अधिकारी की पार्टनरशिप में किया जा रहा है। खनन अधिकारी द्वारा प्रार्थी को फोन पर भी धमकाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *