हरिद्वार : “शहीदों की स्मृति” में कलेक्ट्रेट परिसर में दो मिनट का मौन…

हरिद्वार :
शासन के निर्देशों के क्रम शुक्रवार को रोशनाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को दो मिनट का मौन रख कर श्रदांजलि दी गयी व वीर बलिदानियों को नमन किया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में सभी काम व गतिविधियों को रोक दिया गया । ADM राजस्व और वित् दीपेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में अफसरों और कर्मचारियों ने देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों का स्मरण किया।
बीएचईएल में भी सायरन की आवाज से सभी काम को रोक दिया गया तथा सभी कर्मचारियों ने अपने कार्यस्थलों पर खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर अमर शहीदो को श्रदांजलि अर्पित की। चालकों ने भी अपनी गाड़िया रोककर सम्मान प्रकट किया।
इस अवसर पर निर्देशक रंजन कुमार ने कहा की महात्मा गाँधी ने अपनी दूरदर्शिता और अहिंसक नेतृत्व से स्वतंत्रता संग्राम को नैतिक दिशा दी , इस कार्यक्रम में तमाम अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।