देहरादून : उत्तराखंड पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल प्रमोशन और तबादलों की सूचि…

देहरादून उत्तराखंड शासन ने पुलिस विभाग में तबादलों और पदोन्नतियों से जुड़ी सूची जारी की है। इस सूची के तहत जहां 11 पुलिस अधिकारियों को पदोन्नति हुई है, वहीं 11 अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में सबसे अहम नाम एंजेल चकमा मर्डर केस की जांच कर रही एसआईटी को लीड कर रहे क्षेत्राधिकारी (CO) भास्कर लाल शाह का है, जिन्हें विकासनगर क्षेत्राधिकार से हटाकर सचिवालय/विधानसभा सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
CO रैंक में पदोन्नति, नरेन्द्र पंत बने पुलिस अधीक्षक
CO रैंक के वरिष्ठ अधिकारी नरेन्द्र पंत को पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर प्रमोट किया गया है। पदोन्नति के साथ उन्हें अभिसूचना इकाई, हल्द्वानी में नई तैनाती दी गई है।
4 अपर पुलिस अधीक्षकों की नई तैनाती
गृह विभाग के सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार, चार अपर पुलिस अधीक्षकों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
शाहजहां जावेद खान – यातायात निदेशालय
जोधराम जोशी – उप सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार
राजन सिंह – पीएसी मुख्यालय
कमला बिष्ट – पुलिस मुख्यालय
10 CO रैंक अधिकारियों को ASP पद पर प्रमोशनइनमें शामिल हैं..
दीपक सिंह, विवेक कुमार, जूही मनराल, अंकुश मिश्रा, पूर्णिमा गर्ग, आशीष भारद्वाज, अविनाश वर्मा, दीपशिखा अग्रवाल, शांतनु पाराशर और अनुषा बडोला।
इसके अलावा CO रैंक के 10 अधिकारियों को अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) के पद पर पदोन्नति देते हुए नई तैनाती दी गई है।
पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) द्वारा जारी अलग सूची में भास्कर लाल शाह का तबादला सबसे अधिक चर्चा में रहा। वे न केवल एंजेल चकमा मर्डर केस की एसआईटी का नेतृत्व कर रहे थे, बल्कि त्यूणी के भूठ गांव में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत के मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी का भी हिस्सा थे।
उन्हें अब क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पद से हटाकर सचिवालय/विधानसभा सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

