शौर्य – परंपरा के गौरव अजीत डोभाल जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई

अजीत डोभाल उत्तराखंड के रहने वाले जिनका जन्म 20 जनवरी 1945 पौड़ी गढ़वाल मे हुआ। ये भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) है वह एक पूर्व आईपीएस अधिकारी तथा इंटेललेजेअन्स ब्यूरो के निर्देशक भी रहे चुके है , इन्हे “कीर्ति चक्र ” से भी सम्मानित किया गया है
डोभाल जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हम सभी उत्तराखंडवासियो व भारतीयों की तरफ से माननीय श्री अज्जेत डोभाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये