हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में मोबाइल टावर से चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। मोबाइल टावर के अधिकारी की आेर से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि बृजपाल सिंह पुत्र भोपाल सिंह निवासी लाठर देवा हुण झबरेड$ा ने तहरीर देकर 15 नवंबर को एयरटेल के टावर में लगे दो मोडुल (रेक्टिफायर) व 25 से 3 मीटर पावर केबल चोरी कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज करने के बाद घटना के खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चोरी करने वाले की पहचान के प्रयास तेज किए गए। मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध को दबोचा। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी ने अपना नाम गुलफाम पुत्र इकबाल उर्फ कल्लू ड्राइवर निवासी बड$ी सडक पास पांवधोई ज्वालापुर बताया। आरोपी की निशानदेही पर मोबाइल टावर से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया। मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया