हरिद्वार।
तीर्थनगरी में गंगा स्नान करने आए परिवार की तीन वर्षीय मासूम अपने परिजनों से बिछुड़ गयी। मासूम को अकेला घूमते देख पुलिस ने देख लिया। पुलिस के प्रयास से मासूम के परिजनों को ढूंढ निकाला। लापता बेटी के मिल जाने पर परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा कर तहेदिल से शुक्रिया किया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सर्वानंद घाट पर एक मासूम को अकेले घूमने की सूचना पर चेतक कर्मियों ने पहुंच कर बच्ची को विश्वास में लेते हुए खडख़ड़ी पुलिस चौकी लाकर परिजनों की तलाश में जुट गए। बच्ची के परिजनों की तलाश हेतु घाटों, स्टेशनों पर जाकर जानकारी की गई साथ ही सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कराया गया। बच्ची के परिजन भी बच्ची की तलाश करते हुए सिटी कंट्रोल रूम हरिद्वार पहुंचे। बच्ची के पुलिस चौकी खड$खड$ी में होने की जानकारी मिलने पर बच्ची के परिजन चौकी पहुंचे। बच्ची की मां श्रीमती रेखा देवी पत्नी लाखन सिंह निवासी ग्राम झरा थाना छतारा जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश ने अपनी तीन वर्षीय बेटी को देख कर उसकी आंखों से खुशी के आंसू अनायास ही बहने लगे। बेटी को सीने से लगा लिया। तीर्थनगरी में बच्चों के लापता होने के कई किस्से सुन चुके दंपति ने राहत की सांस ली। पुलिस का तहेदिल से शुक्रिया कर कभी न भूल पाने वाली स्मृति लेकर लौट गए।