नायक के आगे धरा रह गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का रूट प्लान
हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मनगरी में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ई-रिक्शा के रूट प्लान बनाकर शहर में चलने वाले ई रिक्शाओ का रूट निर्धारित किया गया था। जिसमें सभी रूट के रूट नंबर भी आवंटित किए गए थे। बावजूद इसके एक संगठन द्वारा “नायक” के नाम से प्लेट लगाकर चलने पर शहर में ई-रिक्शाओं को जाने की छूट प्रदान की गई है। फिर चाहे नायक की प्लेट लगाने वाले ई-रिक्शा चालकों के पास लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन भी ना हो तो भी वह पूरे शहर में प्रशासन के रूट प्लान को धत्ता बताकर धड़ल्ले से घूम रहे हैं। जब भी उन्हें यातायात पुलिस या सीपीयू द्वारा रोका जाता है तू वह नायक की प्लेट की तरफ इशारा करके सीना तान कर आगे निकल जाते हैं।