हरिद्वार।
कोतवाली नगर पुलिस ने गंगा घाट पर घूम—घूम कर यात्रियों को सामान बेचने को लेकर आपस में गाली—गलौच व मारपीट करते हुए पांच महिलाओ व चार युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ करने के बाद चेतावनी देते हुए शांतिभंग में चालान कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि गंगा घाट पर फेरी व यात्रियों को टीका लगाने वाले महिलाओ व युवकों में आपस में गाली—गलौच व मारपीट हो गयी। गंगा घाट पर मारपीट की सूचना पर हरकी पैड़ी पुलिस चौकी से पुलिस कॢमयों ने पहुंच कर मारपीट करने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया। कोतवाली लाकर चेतावनी देते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया। पूछताछ में अपने नाम गौरव पुत्र बबलू निवासी कस्बा करनावल थाना सूरूरपुर खुर्द जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, सौरभ पुत्र बबलू निवासी कस्बा करनावल थाना सूरूरपुर खुर्द जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, कन्हैया उर्फ आशीष पुत्र सतेन्द्र सिह निवासी कस्बा करनावल थाना सूरूरपुर खुर्द जिला मेरठ उत्तर प्रदेश, रिन्कू पुत्र राकेश निवासी रायल होटल मल्लीताल नैनीताल, खुशी पत्नी फारूख निवासी लालजीवाला हरिद्वार, किरनदेवी पत्नी गंगा झा निवासी इन्दिरा कालोनी हरिद्वार, सुधा पत्नी पोस्कीलाल निवासी कांगड$ा घाट हरिद्वार, मीरा पत्नी फूलसिह निवासी लालजीवाला हरिद्वार व मिथिलेश पत्नी देविकी नन्दन निवासी रामाश्यामा धर्मशाला हरिद्वार बताया।