उत्तरकाशी रेस्क्यू अपडेट- सीओ अखिलेश कुमार व उनकी टीम द्वारा लैंड स्लाइड के बाद किया गया रेस्क्यू
कल रात और आज रात की भारी बारिश में भटवाड़ी के पास औंगी में लैंडस्लाइड ke बाद रास्ता बंद हो गया था जिसके बाद सीओ अखिलेश कुमार ने पीडब्लूडी की जेसीबी और पोकलैंड के माध्यम से उक्त सड़क को आज सुचारु रूप से चलवा दिया जिसमें लिम्चीगाड़ मैं बन रहे वैली ब्रिज तक दोबारा वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से हो गया
लिम्चीगाड़ में वैली ब्रिज का कार्य प्रगतिशील है जिसके आज रात तक बन जाने की उम्मीद है इससे आगे की सड़क खुलवाने हेतु भटवाड़ी में पीडब्ल्यूडी की मशीन और गेबियन स्ट्रक्चर तैयारी हालात में हैं जिन्हें सोन गार्ड में ढाई सौ मीटर और 300 मीटर के दो वॉशआउट हुए एरिए को दोबारा वाहनों के आवागमन हेतु बनाने के कार्य में लगाया जाएगा