उत्तराखंड : मौसम ने ली करवट , पहाड़ो पर सीजन की पहली बर्फबारी शुरू :देखे वीडियो
23 जनवरी उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। उत्तरकाशी की यमुनोत्री – गंगोत्री धाम , देहरादून की चकराता , मसूरी और धनोल्टी में सुबह से जमकर बर्फ गिर रही है। इन सभी क्षत्रो में यह सर्दी की पहली बर्फबारी है
इसके आलावा रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम में भी आज बर्फबारी दर्ज की गई। राजधानी देहरादून में सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई जिस कारण तापमान में तेज गिरावट आयी। वही हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी हल्की बारिश के आसार बने हुए है।
मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षत्रो में यात्रा करने वालो को फिसलन और ख़राब मौसम की चलते सावधानी बरतने की सलाह दी है