हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में अलग—अलग स्थानों से पुलिस ने चाकू लेकर घूम रहे दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सेक्टर एक पीठ पुलिया के पास से आरोपी अंतरिक्ष निवासी गली नंंबर तीन टिबड$ी व औद्योगिक चौकी क्षेत्र में जेके टी आउटर के सामने खाली ग्राउंड से आरोपी विशाल निवासी रामधाम कालोनी को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया।