हरिद्वार।
कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में स्क्रैप गोदाम से चोरी करते तीन चोरों को रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपितों के विरुद्ध गोदाम स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को सीज कर दिया।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सलेमपुर स्थित ईरा स्कूल के पास सुमननगर स्क्रैन गोदाम की खिडक़ी निकाल कर चोर अंदर से सामान चोरी कर रहे थे। इसी बीच वहां से जा रहे व्यक्ति ने चोरी करते देख मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने जनता के साथ मिलकर चोरी करने वाले तीन युवकों को दबोच लिया। चोरी का सामान ले जाने के लायी गई दो मोटरसाइकिलें भी कब्जे में ले ली। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपितों ने अपने नाम दीपक व अमित पुत्रगण हरनाम व शशि पुत्र पप्पू निवासीगण सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार बताया। स्क्रैप गोदाम स्वामी शहीद हुसैन पुत्र अब्दूल मजीद निवासी सलेमपुर रानीपुर की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।