हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रोनिक सामान के शोरूम में चोर घुस गए। सुरक्षा कर्मियों को भनक लगी तो शोर मचाने पर आरोपी लाखों रुपये का सामान छोडकर फरार हो गए। छोटा सामान व करीब डेढ हजार की नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई है।
थाना सिडकुल प्रभारी नरेश राठौड ने बताया कि शिवालिक गंगा विहार कालोनी में सचिन डागर का इलैक्ट्रोनिक सामान का शोरूम है। सचिन ने तहरीर दी कि 24 सितंबर की रात कुछ चोर उसके शोरूम में घुस गए। जहां से इयर बड्स व अन्य इलेक्ट्रोनिक का सामान चोरी कर ले जा रहे थे। तभी सुरक्षाकर्मियों को भनक लग गई। शोर मचाने पर आरोपी करीब दो लाख का सामान छोड$कर भाग निकले। शोरूम पर पहुंचने पर मालूम हुआ कि गल्ले से स्वाइप मशीन, तीन पेन ड्राइव, डेढ़ हजार की नकदी, सोनी के इयर फोन चोरी साथ ले गए। अन्य सामान तीन बैगों में रखा मिला। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।