हरिद्वार : कनखल क्षेत्र में दिनदहाड़े गोलियों की आवज से गूंज उठा पूरा इलाका…

हरिद्वार : कनखल थाना क्षेत्र के नूरपुर पंचनहेड़ी गांव में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गयी , जब अज्ञात हमलावरों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान के भाई सचिन चौहान को गोली मार दी। हमले में वहाँ मौजूद कृष्ण बाल उर्फ़ नानू पर भी हमला किया गया। जिसके कारण क्षेत्र में अफरा – तफरी मच गयी। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हमलावार ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाकर मौके से फरार हो गए थे, जिनकी तलाश जारी है।