हरिद्वार।
नगर कोतवाली पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि बुधवार की रात पुलिस कर्मी गश्त कर रहे थे। ब्रह्मपुरी में मिश्रा गली में जंगल की तरफ वाले किनारे पर पहुंचने पर पुलिस कर्मियों को देखकर भागने लगे। संदेह होने पर पीछा कर उसे पकड$ लिया गया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम श्याम उर्फ जादूगर निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार बताया। आरोपी के कब्जे से 34 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत बाजार में तीन लाख से ज्यादा आंकी गयी है। आरोपी के विरुद्ध संबंधित मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया ।