हरिद्वार।
जीआरपी मुख्यालय परिसर रानीपुर  में सश प्रशिक्षण केंद्र, जीआरपी मुख्यालय, आतंकवाद निरोधक दस्ते के समस्त अधिकारी—कर्मचारियों, अपर पुलिस उपनिरीक्षक हैड कांस्टेबल प्रशिक्षण सत्र के समस्त प्रशिक्षुआें एवं पुलिस परिजनों ने धूमधाम एवं हर्षोल्लास से श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।
मुख्य अतिथि सुश्री पी रेणुका देवी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवेज उत्तराखंड ने अपनी गौरवमयी उपस्थिति दर्ज कराई गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में  जिला जज हरिद्वार सिकंद कुमार त्यागी उपस्थित रहे। इसके अलावा अन्य अतिथिगणों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार संगीता आर्या, एसपी जीआरपी अजय गणपति कुंभार,सेनानायक 4 पीएसी प्रदीप राय,एसपी क्राइम रेखा यादव भी उपस्थित रहे।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे नृत्य, गायन, लोक गीत, लोक नृत्यों एवं भगवान श्रीकृष्ण लीला से सम्बंधित अनेकों प्रस्तुतियां दी गई।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ किया गया। इसके बाद पुलिस परिवार के बच्चों, अपर पुलिस उपनिरीक्षक हैड कांस्टेबल प्रशिक्षुआें, आतंकवाद निरोधक दस्ता, जीआरपी, सश प्रशिक्षण केंद्र तथा अन्य पुलिस कर्मचारियों के द्वारा रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।  विशेष आमन्त्रण पर कोटद्वार से आई फुलारा सांस्कृतिक मंच की टीम ने कार्यक्रम में उत्तराखंड के लोक गीतों और लोक नृत्यों की बेहतरीन प्रस्तुतियों को पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य प्रस्तुत कार्यक्रमों में गढ$वाली गीत, नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, कुमाउनी गीत व नृत्य, श्री कृष्ण भजन तथा नृत्य, हरियाणवी लोक नृत्य, देशभक्ति गाने पर फौजी नृत्य, हिप हप नृत्य, भारतीय शा ीय कथक नृत्य, बलीवुड डांस मुख्य रूप से सम्मिलित रहे। जीआरपी मुख्यालय परिसर में विविध रंगों के विद्युत प्रकाश से सुसज्जित श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाआें की सुंदर झांकियाँ एवं पूजा स्थल बनाया गया। मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने श्रीकृष्ण के बाल रूप के दर्शन किये गए तथा तय महूर्त पर श्री कृष्ण भगवान की पूजा—आरती की गई। पूजा के बाद भोग—प्रसाद का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *