कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा जी ने रानीपुर मोड पर सार्वजनिक रूप से मुंडन

हरिद्वार
आज 21 जनवरी को कुछ समय पहले कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक शर्मा जी ने रानीपुर मोड पर सार्वजनिक रूप से अपना मुंडन करवाया व साथ ही साथ विरोध प्रदर्शित किया। उन्होंने बताया की कुछ समय पहले प्रयागराज के मार्गमेला में शंकराचार्य अविमुक्तेश्स्वरानन्द के साथ योगी सरकार द्वारा जो मार-पीट व गलत व्यवहार किया गया उसके विरोध में आज अशोक शर्मा व अन्य कॉंग्रेसीयो ने शरकरचर्य चौक पर पुलिस प्रशाशन , बीजेपी सरकार व योगी – मोदी के मर्दाबाद के नारेबाजी की।
वरिस्ठ नेताओ ने बताया की योगी सरकार ने न सिर्फ शंकराचार्य जी का अपमान किया परन्तु सरकार ने हिन्दू सनातन धर्म , ब्राह्मण धर्म का भील अपमान किया है योगी जी स्वयं सनातनी है फिर भी उनके प्रशसान द्वारा प्रागराज में हिन्दू धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक गुरु का अपमान हुआ है
जिसे हम बर्दास्त नहीं करेंगे।