हरिद्वार- जिले में 20 सुस्त दरोगाओं की तैयारी हो रही है लिस्ट, कसा जाएगा विभागीय शिकंजा

जिले की अधिकांश थाना-कोतवालियों में प्रभारियों की कुर्सी हिलने के बाद अब विवेचनाओं में सुस्ती बरतने वाले दारोगाओं पर भी नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने सभी भी सर्किल आफिसरों से सुस्त दरोगाओं की सूची तलब की है, ताकि उन पर विभागीय शिकंजा कसा जा सके। सूची