हरिद्वार।
40वाहिनी परिसर में स्थित पुलिस माडर्न सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में पंचम पुलिस माडर्न स्कूल अंतर्विद्यालयी खेल प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस के डीआईजी जनमेजय खण्डूरी रहे।


प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों वाहिनियों के चार पुलिस माडर्न स्कूलों के लगभग 400 प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। पुलिस बैंड की मधुर धुन के साथ पुलिस मार्डन स्कूल देहरादून, पुलिस माडर्न स्कूल हरिद्वार, पुलिस माडर्न स्कूल 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर एवं मेजबान पुलिस माडर्न स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी के प्रतिभागियों द्वारा पूरे जोश—खरोश के साथ मार्चपास्ट कर परेड ग्राउंड में बैठे अतिथियों एवं दर्शक दीर्घा में उपस्थित दर्शको का दिल जीत लिया। इन खेल आयोजनों के अंतिम दिवस पर उपसेनानायक सुरजीत सिह पँवार, सहायक सेनानायक एटीसी मोहन लाल, शिविरपाल राजपाल सिह रावत, दलनायक विरेन्द्र सिह कठैत, प्रतिसार निरीक्षक (प्रशिक्षण) आेम प्रकाश, प्रधानाचार्य मनोज भट्ट, सूबेदार सैन्य सहायक विक्रम सिह भण्डारी, गुल्मनायक धर्मबीर एवं चारों पुलिस माडर्न स्कूल के टीम मैनेजर, शिक्षक एवं खेल प्रशंसक भारी संख्या में उपस्थित रहे।      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *