हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध को हजारों की स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी बीच एक संदिग्ध युवक को आता देखा। पुलिस कर्मियों को आता देख कर युवक वापस मुड़ गया और भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर कुछ ही दूरी पर युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से पुडिय़ा में स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम भानु पुत्र सुभाष कुमार निवासी मोहल्ला लोधामंडी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया। करीब सात ग्राम स्मैक मिली। जिसकी कीमत हजारों रुपए है। आरोपी लंबे समय से स्मैक बेचने का काम करता है। आरोपी की विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।