एक महिला शुक्रवार को अपनी दो वर्षीय बच्ची के उपचार के लिए महिला अस्पताल पहुंची। उसने शराब पी हुई थी। डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ से बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की बात कहीं। इसपर महिला भड़क गई और अस्पताल में ही हंगामा करने लगी। बाद में परीक्षण के बाद डॉक्टर ने बच्ची को एम्स रेफर कर दिया
जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत वशिष्ठ के पास शुक्रवार को एक महिला अपनी बच्ची को लेकर पहुंची। बच्ची के स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जब डॉक्टर ने पूछा तो महिला ने कहा कि काफी समय से तबियत खराब है। डाक्टर को महिला के मुंह से शराब की बदबू आई तो उसे ओपीडी से बाहर कर दिया गया। कुछ देर बाद उसे ओपीडी में बुलाया गया तो वह रोने लगी। उसने कहा कि बच्ची की बीमारी की टेंशन में उसने शराब पी है। तीन बच्चे हैं। पिता नहीं है। डॉक्टर ने बच्चे को प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स रेफर कर दिया। बालरोग विशेषज्ञ डा. शशिकांत वशिष्ठ ने स्वयं 108 (एंबुलेंस) को दूरभाष पर सूचित कर जिला अस्पताल बुलाया और बच्ची को एम्स रेफर किया गया। बच्ची की हालत काफी गंभीर थी