हरिद्वार : मौसम के कारण बसंत पंचमी का त्यौहार नहीं बना पाए पतंगबाज

हरिद्वार :
बसंत पंचमी पर आज आसमान में छाए घने बादल , व बारिश ने किया पतंगबाजो को निराश। ज्वालापुर व अन्य क्षत्रो में पतंगबाजो में छाई मायूसी आज पुरे दिन बरसात होने के कारण लोग पतंगे उड़ने में रहे नाकाम रहे । बसंत पंचमी के अवसर पर हरिद्वार में बड़े उत्साह के साथ लाखो पतंगे उड़ाई जाती है परन्तु मौसम विभाग द्वारा आज पुरे दिन की दिखाई गए रिमझिम बरसात का क्रम सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जिससे पतंगे घरो में रखी दिखाई दी।