-बावनदर्रा हत्याकाण्ड का खुलासा

धनौरी।
दस घंटों के भीतर पुलिस ने किया महिला की हत्या का खुलासा कर दिया। पत्नी ने तलाक होने पर तीन लाख रूपये की मांग की तो पति ने चाकू से गोदकर कर डाली हत्या। प्रेम प्रंसग के चलते हुई थी दोनों की शादी बावनदर्रा धनौरी क्षेत्र को हत्यारोपी ने समझा था सुरक्षित ठिकाना।
धनौरी चौकी क्षेत्रांतर्गत बावनदर्रा के निकट देर रात्रि हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने दस घंटों मे खुलासा किया है। महिला की हत्या उसके पति द्वारा की गई थी। महिला अपने पति से तलाक की एवज मे तीन लाख रूपये की मांग कर रही थी। पुलिस ने हत्यारोपी पति को  गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी के पास से पुलिस ने एक चाकू और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा खून से लथपथ कपड़े बरामद किये है। पुलिस ने हत्यारोपी पति के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट मे पेश किया। जहां से उसें जेल भेजा गया है। एसएसपी अजय सिंह ने घटना का खुलासा करतें हुए बताया कि सुहैल पुत्र असगर निवासी मोहल्ला मोहम्मद गौरी गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश करीब पांच वर्ष पूर्व सिडकुल क्षेत्र मे काम करता था और इस दौरान सुहैल की मुलाकात तसगिरा उर्फ सकीना नामक महिला से हुई थी और इन दोनों की मुलाकात इतनी बढी की दोनों में प्रेम हो गया था। प्रेम प्रसंग के चलते सुहैल ने अपने परिजनों की बिना इजाजत के उक्त महिला से शादी कर ली थी। जबकि महिला पहलें से ही शादीशुदा थी। शादी के कुछ दिनों बाद घर चलाने को लेकर दोनों मे मनमुटाव रहने लगा। मनमुटाव इतना बढा की पति ने सकीना को तलाक दे दिया। तलाक होने के बाद सकीना अलग होने की एवज मे पति से तीन लाख रूपये की मांग कर रही थी और रूपये नही देने पर अंजाम भुगतने की पति को धमकी दे रही थी। जबकि महिला के तीन बच्चे थे। पत्नी की धमकी के बाद सुहैल ने सकीना को रास्ते से हटाने का मन बना लिया और गत रात्रि सुहैल अपनी पत्नी सकीना और नौ वर्षीय बेटी को कलियर में जियारत के बहाने लेकर आया। कलियर में घुमने के बाद सुहैल पत्नी को बावनदर्रा धनौरी लेकर गया और वहां पर उसने मौका देखकर अपनी पत्नी सकीना को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं अपनी नौ वर्षीय पुत्री को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी पति को दस घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व खून में लथपथ कपडे बरामद किये है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट मे पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है। उक्त मामले के खुलासे के बाद कप्तान ने पुलिस टीम की पीट थपथपाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *